• PT. DEENDAYAL UPADHYAY MEMORIAL HEALTH SCIENCES AND AYUSH UNIVERSITY OF CHHATTISGARH

Library

विश्वविद्यालय ग्रंथालय (University Library)

विश्वविद्यालय ग्रंथालय विगत वर्षों में आयुर्वेदिक महाविद्यालय केम्पस में संचालित था जिसे वर्तमान नव निर्मित भवन में स्थानांतरित करने का कार्य किया गया। वर्तमान में ग्रंथालय नव निर्मित भवन के तीन बड़े हाल में प्रारंभ किया गया है, जिसमें एक बड़े हाल को प्रशासनिक कार्य एवं प्रिटेंड पुस्तकों के संकलन के लिये, दूसरे हाल को कम्प्यूटरों से सुसज्जित कर इंटरनेट सेवाओं के साथ इलेक्ट्रानिक्स रिसोर्स लायब्रेरी तथा तीसरे हाल को थिसिस तथा डिजरटेशन कक्ष के रूप में विकसित किया गया है।

ग्रंथालय में उपलब्ध सुविधाओं तथा सेवाओं का कम्प्यूटरीकरण का कार्य किया जा रहा है। ग्रंथालय में उपलब्ध सभी डाक्युमेंट्स का वर्गीकरण अंतर्राष्ट्रीय स्टेंडर्ड कोड DEWEY DECIMAL CLASSIFICATION SYSTEM से किया गया है। सभी पुस्तकों के एक्सेसन के पश्चात् वर्गीकरण अंकों को पुस्तकों के लेबल पर अंकित किया गया है, जिससे कि सेल्फ पर पुस्तकों का रखना और Retrieve करना वैज्ञानिक रूप से संभव हो गया है।

विश्वविद्यालय संकलन में उपलब्ध आलेखों को विषय अनुसार पुस्तकों और डिग्री/डिसिप्लीन के अनुसार विभाजित किया गया है और इन सबको वैज्ञानिक आधार पर सेल्फ पर व्यवस्थित किया गया है।

पूरे ग्रंथालय भवन को शक्तिशाली FREE WI-FI कनेक्शन के साथ पूरे ग्रंथालय में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है। विश्व के महत्वपूर्ण SOUL 2.0 Intergrated Knowledge Resource Management System में Data Base तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। इस हेतु साॅफ्टवेयर तैयार कर लिया गया है। National Medical Library के Ermed में सदस्यता प्राप्त करने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।

विश्वविद्यालय ग्रंथालय को 24×7 सी.सी.टी.वी. कैमरा के द्वारा सुरक्षा सर्विलांस उपलब्ध करा दिया गया है। ग्रंथालय में Land Line Telephone सुविधाएँ उपलब्ध करा दी गयी है। Free WI-FI सेवा के साथ वातानुकुलित (A.C.) वातावरण उपलब्ध है।

विश्वविद्यालय ग्रंथालय को सर्वोत्कृष्ट सुविधाओं तथा सेवाओं से सुसज्जित कर सर्वोत्तम स्वरूप प्रदान किये जाने का प्रयास निरंतर जारी है। जिससे न केवल अंचल के अध्येताओं को सर्वोत्तम पाठ्य सामग्री प्राप्त हो सकेगी बल्कि राज्य के बाहर के उपयोगकर्ता भी लाभान्वित हो सकेंगे ।