पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ का
17वाॅ स्थापना दिवस समारोह दिनांक 16 सितम्बर, 2024 को विश्वविधालय के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत माननीय कुलपति डाॅ. पी. के. पात्रा जी के स्वागत उद्बोधन के साथ हुआ। उन्होंने विश्वविद्यालय के 16 साल के विकास यात्रा को सारगर्भित तरीके से प्रस्तुत किया साथ ही भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए विश्वविद्यालय में शिक्षण विभाग एवं MBBS पाठ्यक्रम प्रारंभ करने तथा शोध के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने सुपर स्पेशलिटी पाठ्यक्रम जैसे DM Cardiology इत्यादि पाठ्यक्रम प्रारंभ करने, परीक्षा पध्दति को डिजिटाईज करने, सेन्ट्रल लैब फैशिलिटी, High Fidility Skill Lab इत्यादि प्रारंभ करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर अभनपुर के विधायक श्री इन्द्रकुमार साहू जी एवं रायपुर उत्तर के विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा जी ने अपना सारगर्भित उद्बोधन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपस्थित रायपुर सांसद माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने विश्वविद्यालय में स्कील्ड मेनपावर की ट्रेनिंग, पैरामेडिकल की स्नातक उपाधि पाठ्यक्रम एवं विभिन्न विषयों पर अल्पकालीन पाठ्यक्रम जैसे CT Scan, MRI, Cath Lab इत्यादि प्रारंभ करने हेतु विश्वविद्यालय में उचित व्यवस्था करने पर जोर दिया ।
मुख्य अतिथि माननीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जयसवाल जी ने भारत के परम्परागत चिकित्सा पध्दति के जनक श्री महर्षि चरक एवं महर्षि सुसुरूत के योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने विश्वविद्यालय में शिक्षण विभाग एवं MBBS चिकित्सा शिक्षा को विश्वविद्यालय के लिए उचित बताते हुए आश्वास्त किया कि छत्तीसगढ़ शासन स्तर पर जो भी आवश्यकता होगी सहर्ष पूर्ण किया जाएगा । अतिथि के रूप में उपस्थित मंत्री महोदय, सांसद महोदय एवं विधायक द्वय ने विश्वविद्यालय की उपलब्धि पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य के विकास एवं उन्नति के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के उपलब्धियों के एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप मेें ‘महमारी विज्ञान, रोग नियंत्रण एवं अनुसंधान संस्थान’ के संयुक्त संचालन पर ICMR चेन्नई एवं विश्वविद्यालय के मध्य सभी अतिथि में MoU का आदान प्रदान हुआ। यह संस्थान प्रदेश का पहला एवं देश के चुनिंदा संस्थानों में शामिल होगा । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पद्श्री ए. टी. दाबके जी, प्रोफेसर जी. बी. गुप्ता जी, प्रोफेसर ए. के. चन्द्राकर जी एवं पूर्व कुलसचिव प्रोफेसर राजेश हिशीकर जी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
छात्रों की आवश्यकता को देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर मेें पंजाब नेशनल बैंक की शाखा का उद्घाटन कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा किया गया है । कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ. एस. के. चटर्जी के आभार प्रदर्शन एवं राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में मेडिकल कालेजों के डीन, अन्य शासकीय संस्थानों के अधिकारीगण एवं विश्वविधालय के सभी अधिकारियों समेत समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे |
- All
- Pixs1
- Pixs2
- Pixs3
- Pixs4
- Pixs5